श्रीजगन्नाथ पुरी समाचार : सुधरती कोरोना स्थिति बिगाड पर

पुरी (क्रांति ओडिशा न्यूज),आजकल भक्तों के लिए जगन्नाथ मंदिर का दरवाजा खुल गया है.दर्शन हेतु कोविद नेगेटिव सार्टिफिकेट जरूरी है.
बाहर राज्यों से हररोज बडी संख्या में जगन्नाथ दर्शन हेतु भक्तगण आने लगे हैं.ऐसे में कोविद जाँच करने पर पाया गया कि बाहर से आये 11 भक्त कोविद पोजिटिव हैं. इस खबर से पुरी में दहशत का वातावरण है.आगे और भी स्थिति बिगडने की संभावना दिख रही है.सरकार को चाहिए इस पर ध्यान देवे.