1. मेष- आज समाज सेवा करने का मौका मिले तो बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. कार्यस्थल पर आपके द्वारा दिए गए सुझाव को उच्च अधिकारियों और सहकर्मियों की ओर से महत्व मिलने के साथ सराहना भी मिलेगी. करियर में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें. मन में भटकाव रहेगा तो वह भविष्य के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. लंबी दूरी की यात्रा का योग बन रहा है, लेकिन सोच समझकर पूरी सुरक्षा और सतर्कता के साथ निकलें.
  2. वृष- आज के दिन किन्ही कारणों से मन व्यथित रहेगा और अकेलापन महसूस हो सकता है. काम का बोझ खुद से थोड़ा घटाने की जरूरत है. मन हल्का करने के लिए कॉमेडी मूवी या संगीत सुने. फैशन से जुड़े लोगों को कामकाज के लिए बहुत अच्छे मौके मिलने की संभावना है. विवादित मामलों में थोड़ी सजगता बरतें.
  3. मिथुन- आज का दिन कामकाज की अधिकता के चलते व्यस्त रहेगा. परिश्रम के साथ हर काम को उसके लक्ष्य तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पूरे उत्साह के साथ उठाए. सरकारी कामकाज पेंडिंग है तो उसे भी समय रहते पूरा कर लें. नए संपर्कों के साथ घनिष्ठता बनाए रखें, उनके माध्यम से भविष्य में लाभ मिलने वाले हैं. कपड़ों का व्यापार करने वालों को नए सामानों का डिस्प्ले करने की व्यवस्था अच्छे तरीके से करनी चाहिए.
  4. कर्क- आज प्रतिभा का प्रदर्शन करने की जरूरत पड़ेगी. आपका बहिर्मुखी स्वभाव लाभ देगा. ऑफिस में मिले टारगेट को पूरा करने में पूरा ध्यान लगाएं. अपनी तरफ से कोई भी गलती की गुंजाइश न रखें. व्यापार के लिए अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है. महामारी को देखते हुए सजगता बरतें.
  5. सिंह- आज अगर विपरीत परिस्थितियां दिख रही हैं तो अपना विश्वास और विवेक डगमगाने न दें, खुद पर भरोसा रखें और मजबूती के साथ परिस्थितियों का सामना करें. मार्केटिंग और फाइनेंस से जुड़े लोग अपने लक्ष्य तक पहुंच पाएंगे. ग्रहों की दशा इनके लिए लाभप्रद दिख रही है. बर्तन का कारोबार करने वालों के निराशा हाथ लग सकती है.
  6. कन्या- आज लेनदेन के हिसाब किताब में गलती भारी पड़ सकती है. नए कोर्स और एडमिशन के लिए दिन शुभ है. अब स्वयं को अपडेट करते चलें. सहकर्मियों से कार्यस्थल पर बेवजह की नोकझोंक की आशंका है. लोहें का कारोबार करने वालों के लिए नई डील करते वक्त सतर्क रहना जरूरी है. अभिभावकों को बच्चों के विवाद से दूर रहना होगा अन्यथा समय और सम्मान दोनों को नुकसान हो सकता है.
  7. तुला- आज के दिन आलस्य रूपी नकारात्मकता आपके काम बिगाड़ सकती है, इससे खुद को दूर रखें. कोई भी महत्वपूर्ण शुरू करने से पहले अच्छी तरह रणनीति बनाकर प्रयास करना चाहिए. इंजीनियरिंग फील्ड से जुड़े लोगों को की गई मेहनत का फल सकारात्मक मिलेगा. व्यापार बढ़ाने के लिए कारोबारियों को अब ऑनलाइन बिक्री को बढ़ावा देने की जरूरत है.
  8. वृश्चिक- आज का दिन भक्तिमय रहेगा, घर में आध्यात्मिक आयोजन से मन में ऊर्जा का संचार होगा. मगर ओवरकॉन्फिडेंस में आकर किसी को खुद से छोटा आंकना नुक़सानदेह हो सकता है. नई नौकरी में सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है. खुद को परिस्थितियों के हिसाब से संयमित रखें. दवा के कारोबारी ग्राहकों से अच्छे संबंध बनाकर बढ़िया मुनाफा कमा पाएंगे।
  9. धनु- आज के दिन मजबूत मानसिकता के साथ काम करते हुए आप कठिन विषयों को सुलझाने में सफल रहेंगे. समय का पर्याप्त सदुपयोग करिए और सभी लंबित कार्यों को आज पूरा कर लें. शोध कार्यों में लगे लोगों के लिए समय अच्छा है. कारोबारियों को फुटकर ग्राहकों की अनदेखी करने से बचने की जरूरत है.
  10. मकर- आज महत्वपूर्ण काम बनते दिख रहे है, इसका असर आपकी मानसिक स्थिति पर भी होगा. पूरा दिन प्रसन्नता के साथ बिताएंगे. राने निवेश पर अच्छा ब्याज मिलेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. बॉस गलती पर फटकार लगा सकते हैं. ध्यान रखें ऑफिस में आप का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ बना रहें. कारोबारी सरकारी कार्य करते समय कागजी कार्यवाही ठीक से करें अन्यथा कानूनी दांव पेंच में फंस सकते हैं.
  11. कुम्भ- आज योजनाओं और कामकाज को लेकर चिंतन रहेंगे. महत्वपूर्ण काम नहीं बन रहा है तो दूसरों की मदद लेने से पीछे न हटे. खुद को दौड़-धूप के लिए तैयार रखें. कारोबारियों को ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नई योजनाएं बनाने की जरूरत होगी. कंपटीशन की तैयारी कर रहे युवाओं को बेहतर मौके हाथ लग सकते हैं.
  12. मीन- आज प्लानिंग में रखे गए सभी काम सफलतापूर्वक पूरे हो सकते हैं. मन को व्यर्थ की चिंता में न फंसाए, इससे आपका काम बिगड़ सकती है. थोड़ा संयमित व्यवहार करना होगा. ऑफिस में षड्यंत्र से बच कर रहें. कारोबारियों के लिए नए व्यापार की प्लानिंग के लिए उपयुक्त दिन है. फील्ड से जुड़े वरिष्ठ लोगों के सलाह लेना लाभकर होगा. रुके व्यापारिक कामकाज बनते नजर आ रहे हैं.

You may have missed