भारत में ब्रिटिश स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढौतरी

देश में कोरोना के ब्रिटिश स्ट्रेन से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. देश में नए कोरोना के 14 नए मरीज मिले हैं. इस तरह अब कोरोना के नए प्रकार के संक्रमितों की संख्या बीस हो गई है. यूपी में नए कोरोना के संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है.उत्तर प्रदेश के मेरठ में 2 साल की बच्ची में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला था. बच्ची का परिवार ब्रिटेन से लौटा था, जिसके बाद बच्ची समेत उसके माता-पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि, नया स्ट्रेन सिर्फ दो साल की बच्ची में ही मिला है. बुधवार को ही बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद की लैब में कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले सामने आए थे.

You may have missed