ओडिशा मौसम समाचार : 12 से ठंड में आयेगी कमी

क्रांति ओडिशा न्यूज
ओडिशा मौसम समाचार : 12 से ठंड में आयेगी कमी
भुवनेश्वर, पूरे राज्य में अगले 2 दिनों में मौसम के लिहाज से कोई खास बदलाव नहीं आयेगा. लेकिन 12 तारीख उपरांत ठंड में थोडी कमी जरूर नजर आयेगी. इसबीच कटक समेत आसपास के जिलों में थोडा कुहासा जरूर छाया रहेगा.
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा 31•6,निम्नतम रहा 15•8 ,भुवनेश्वर का रहा सर्वाधिक 31•2 तथा निम्नतम 17•6 डिग्री.