कटक/भुवनेश्वर/पुरी , किसान मोर्चा द्वारा आज भारत बंद को राज्य सरकार काफी गंभीरता से ले रही है। ओडिशा के सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया गया है कि लॉ यड ऑर्डर पर ध्यान केंद्रित करें। रेल, बस, निजी एवं सरकारी यातायात को बंद रखे। वही रेलवे से मिली सूचना के अनुसार भारत बंद का असर कम देखने को मिला। समाचार लिखे जाने तक कटक क्षेत्र के दो लोकल ट्रेन प्रभावित हुआ है। इसमें गाड़ी संख्या 02866 , समय सुबह 6.34 थी, वह सुबह 7.28 में गयी, दूसरी ट्रेन 08493, सुबह 6.35 में थी वह भारत बंद के कारण 7.20 में गयी। पुरी और भुवनेश्वर में कोई भी ट्रेन की रुकने की खबर नहीं है।

You may have missed