ओडिशा मौसम समाचार: राज्य के अनेक जगह छाया कुहासा

भुवनेश्वर, ओडिशा के मौसम में पिछले दो तीन दिनों से कोई खास बदलाव नहीं दिख रहा है. केवल कुछ जिलों में देर रात तथा तडके कुहासा का अनुभव किया जारहा है.

सोनपुर ,बौध, फुलबाणी जिलों में अधिकांश जगह पर घना कोहरा छाया हुआ था.इससे यातायात में अनेक दिक्कतें भी आयी थी.कटक,पारादीप, कंधमाल, कोरापुट, नयागढ हल्का कोहरा छाया हुआ था.राज्य में अगले 2 दिनों में ऐसी ही स्थिति बरकरार रहने का आकलन मौसम विभाग ने लगाया है.

You may have missed