ओडिशा मौसम समाचार : बंगोपसागर में उठरहा लघुचाप 1 दिसंबर से जाडा बढेगा

ओडिशा मौसम समाचार
बंगोपसागर में उठरहा लघुचाप
1 दिसंबर से जाडा बढेगा
भुवनेश्वर, हिंद महासागर और बंगोपसागर में एक लघुचाप का वलय तैयार होरहा है.आगामी 36 घंटों में यह अवपात का रुप लेकर 2 तारीख तक तामिलनाडु की तरफ जायेगा. इसके प्रभाव से तामिलनाडु में जोर बारिश होगी, ओडिशा में अल्प बरसात का अनुमान लगाया जारहा है.यहाँ आकाश मेघाछन्न रहेगा.
राज्य में धीरे धीरे जाडा बढना आरंभ होगया है.1 तारीख से ठंड में बढोतरी होगी. कटक का सर्वाधिक तापमान रहा 31•5, सर्वनिम्न रहा 17•5, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 30•8 और सर्वनिम्न रहा 18•9 डिग्री.