1. मेष- आज अधिक से अधिक लोगों से मिलें. नया इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खरीदने की प्लानिंग बन सकती है. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों के लिए बदलाव का समय है, जिसमें कि अच्छा ऑफर मिलने पर मामूली शर्तों के चलते नौकरी को हाथ से न जाने दें. यदि आपका का बिजनेस गाड़ी की डीलरशिप जुड़ा है तो यह दिन फायदे का रहेगा.
  2. वृष- आज के दिन हतोत्साहित न हो, तो वहीं कोशिश करें कि स्वास्थ्य संबंधी मामलों में सजगता बनाएं रखें. उच्च अधिकारियों की बातें आपको परेशान कर सकती हैं. कारोबारियों में नया पार्टनर जुड़ सकता है मगर ध्यान रखें चयन के वक्त अपने हानि-लाभ को लेकर समझ लें. विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए नए नोट्स और अभ्यास के तरीके खोजने की जरूरत है.
  3. मिथुन- आज के दिन आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहकर परिवार और करियर के निर्णय ले सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को सहयोगियों के साथ कंपटीशन की स्थिति रहेगी. आज व्यापारिक मामलों में सतर्क रहने की जरूरत है, प्रतिस्पर्धी पीछे छोड़ने के लिए अनैतिक कदम उठा सकते हैं. कॉस्मेटिक का कारोबार करने वालों को लाभ की संभावना है.
  4. कर्क- आज के दिन आपको प्रगति के पथ पर दौड़ने के बहुत अच्छे अवसर मिलेंगे, समय को न गवांते हुए इसमें भाग लें. कला जगत में रुचि रखने वालों को मौका मिल सकता है. ऑफिस के कामकाज में ध्यान बढ़ाएं और समय पर उसे पूरा करें. सेल्स के लोगों के लिए विशेष लाभ का दिन है, संपर्कों को तलाशने पर लाभ अवश्य होगा. व्यापारियों को अत्यधिक सोच समझकर कर कदम उठाने की जरूरत है. विदेशी सामान की बिक्री करने वालों को लाभ मिल सकता है. चिंता मुक्त रहें, सेहत को लेकर कोई परेशानी की बात नहीं लग रही है. घर में सभी की जरूरतों का ख्याल रखें.
  5. सिंह- आज का दिन सिंह वालों के लिए आर्थिक तौर पर काफी फायदेमंद होने वाला है. जिसका संबंधित विभन्न आयामों से जुड़ा हो सकता है जैसे- कारोबार में निवेश हो, पढ़ाई में उच्च शिक्षा हो या नौकरी में प्रमोशन तो वहीं दूसरी ओर नौकरी पेशा लोगों का स्थानांतरण हो सकता है. नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए भी दिन शुभ रहेगा.
  6. कन्या- आज का दिन लगभग सामान्य ही रहने वाला है. भविष्य की कार्ययोजनाएं बनाते वक्त लंबी अवधि पर फोकस करें, जो कि आपके लिए लाभप्रद रहेंगी. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोग या खुद का व्यवसाय कर रहे लोगों को प्रगति के मौके मिलेंगे. बुद्धि के बल पर ऑफिशियल कार्य व कारोबार में सफलता मिल सकती है. आईटी सेक्टर के युवाओं को अपने प्रोजेक्ट में की गई मेहनत का आज परिणाम मिलता नजर आ रहा है.
  7. तुला- आज के दिन दूसरों की बातों को गंभीरता से सुनें. अनावश्यक क्रोध से परहेज रखें, नुकसानदेह हो सकता है. ऑफिस में भी व्यर्थ के मुद्दे पर बहस न होने दें. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. व्यापार में बहुत अच्छा लाभ होने की स्थिति बनती नजर आ रही है. सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे युवाओं को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.
  8. वृश्चिक- आज के दिन एक्टिव रखना है, तो वहीं दूसरी ओर दिमाग को भी सक्रिय रखें. बात और विचारों का मोल समझते हुए किसी अनावश्यक बहस से बचें. नौकरी या कामकाज की पुरानी बातों को लेकर तनाव लेने से बचना होगा. यदि ऑफिशियल कार्य ऑनलाइन कर रहे हैं तो डाटा सिक्योर करते चलें, डाटा लॉस होने से परेशान हो सकते हैं. व्यापारियों को इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री से अच्छा लाभ मिलेगा.
  9. धनु- आज के दिन तीखी प्रतिक्रिया देने से बचे. प्रोफेशनल लाइफ की परेशानियों के प्रभाव से व्यक्तिगत जीवन को दूर रखना होगा. ऑफिशियल कार्यों के प्रति फोकस बनाएं रखना है. हो सकता है छुट्टी के दिन भी अचानक कार्य भार आपके कंधों पर आ जाएं. व्यापारियों को कुछ समय तक नया व्यापार शुरू करने से बचना होगा, आर्थिक नुकसान होने की आशंका है.
  10. मकर- आज का दिन सोशल वर्क और राजनीति से जुड़े लोगों को अधिक भागा-दौड़ी करनी पड़ सकती है, तो वहीं दूसरी ओर दूसरे लोग कार्यों की प्रशंसा भी करेंगे. ऑफिशियल कार्य के लिए प्रतिकूल हो सकता है. कार्यों को बोझ न समझे बल्कि एंजॉय करते हुए कार्य को पूर्ण करें. खुदरा व्यापारियों को गुणवत्ता वाले सामान को ही वरीयता देनी होगी.
  11. कुम्भ- आज के दिन भौतिक सुख सुविधाओं के लिए मन आकर्षित होगा तो वहीं दूसरी ओर ध्यान रहे इसको पूरा करने के लिए कर्ज लेने से बचना है. कार्य करने में रूचि बढ़ेगी जिससे कर्मक्षेत्र की परेशानियाँ दूर होती नजर आएगी. बुटिक से संबंधित कार्य करने वालों को छोटे-मोटे मुनाफे हाथ लग सकते है.
  12. मीन- आज के दिन पारिवारिक निर्णय लेने में जल्दबाजी करने से बचना चाहिए. साथ ही दिल लिए गए निर्णय पर पछतावा हो सकता है. सामाजिक दायरा बढ़ाने के लिए, समय उपयुक्त है लोगों से फोन पर संपर्क बनाए रखें. ऑफिशियल कार्य घर से कर रहें हैं तो कार्य में गलतियां न करें अन्य़था बॉस की नाराज़गी झेलनी पड़ सकती है. जो पार्टनरशिप में कार्य करते हैं उनका ताल-मेल अच्छा रहने वाला है.

You may have missed