मोदी की ‘वैक्सीन’ भारत यात्रा : पहुंचे अहमदाबाद, हैदराबाद, पुने

क्रांति ओडिशा न्यूज
मोदी की ‘वैक्सीन’ भारत यात्रा : पहुंचे अहमदाबाद, हैदराबाद, पुने
नयीदिल्ली, आज प्रधानमंत्री मोदी की ‘वैक्सीन’ यात्रा चल रही है.मोदी इस वैक्सीन यात्रा में सबसे पहले अहमदाबाद पहुंचे.
वहाँ से भारत बायोटेक के प्लांट हैदराबाद पहुंचे. दोनों ही जगह मोदी ने वैक्सीन निर्माण प्लांट से कोरोना को मात देने हेतु वैक्सीन तैयारियों का जायजा लिया. दोनों ही जगह मोदी ने उपस्थित डोक्टरों, वैज्ञानिकों से वैक्सीन के बारे में विस्तार से चर्चा की.
मोदी की वैक्सीन यात्रा का तीसरा पडाव पुने है.वहाँ भी इसी वैक्सीन के बारे में वैज्ञानिकों से चर्चा होनी है.उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए भारत वैक्सीन के मामले में विश्व के अनेक विकसित देशों के मुकाबले कहीं आगे है. 130 करोड़ भारतीयों को वैक्सीन लगायी जायेगी. अगर 1 करोड़ लोगों को प्रत्येक दिन यह वैक्सीन लगानी पडे तो 130 दिन पूरे भारत के लोगों को वैक्सीन लगाने में लग जायेंगे. वैक्सीन अगले साल मार्च तक आयेगी अर्थात मार्च पश्चात 130 दिन वैक्सीन लगाने में लगेंगे अर्थात पूरा 2021 साल वैक्सीन के नाम होगा.