कल वामपंथियों का भारत बंद : शामिल होंगे बैंक यूनियन

क्रांति ओडिशा न्यूज

कल वामपंथियों का भारत बंद : शामिल होंगे बैंक यूनियन

नयीदिल्ली,कल वामपंथियों की तरफ से भारत बंद का आह्वान किया गया है.कई अन्य दल भी समर्थन कर सकते हैं.बैंक, एलआइसी यूनियन इत्यादि ने समर्थन की घोषणा की है.

वामपंथियों का कहना है कि देश में पूंजीपतियों की सरकार चल रही है.मोदी राज में केवल पूंजीपतियों की सुनी जारही है.मजदूरों की माँगों पर सरकार ध्यान नहीं देती. गरीब मारण नीति मोदी सरकार चला रही है. अत्यावश्यक पदार्थों की कीमतें आसमान छूरही है.अतः इन सारी सरकारी नीतियों के खिलाफ जनता के हक में बंद का आह्वान किया गया है.

You may have missed