श्रीजगन्नाथ पुरी समाचार : दिसंबर तीसरे सप्ताह में मंदिर खुलने की तैयारी  ; ओनलाइन दान लेने की तैयारी

क्रांति ओडिशा न्यूज

श्रीजगन्नाथ पुरी समाचार : दिसंबर तीसरे सप्ताह में मंदिर खुलने की तैयारी  ; ओनलाइन दान लेने की तैयारी

पुरी,श्रीजगन्नाथ पुरी मंदिर को कोरोना के चलते बंद हुए होगये 8 महीने. इसबीच में जगन्नाथ भक्त प्रभु के दर्शन से वंचित रहगये.पुरी मंदिर के पंडे दक्षिणा से 8 महीने हुए वंचित रहगये.

अड श्रीजगन्नाथ मंदिर को खोलने की तैयारी चल रही है.मंदिर प्रशासन समिति ने इसके लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है.इस समिति की रिपोर्ट का सभी को बेसब्री से इंतजार है. समिति की रिपोर्ट सकारात्मक आने की,मंदिर खुलने की दिसंबर तृतीय सप्ताह से खुलने की पूरी पूरी संभावना दिख रही है.

इधर श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन ओनलाइन दान लेने की भी तैयारी में आजकल जुटा हुआ है.उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के चलते मंदिर की आय में काफी कमी दर्ज की गयी है.