अगले साल विश्व में अकाल ः विश्व खाद्द कार्यक्रम प्रमुख

नयीदिल्ली, न्यूयॉर्क, विश्व खाद्द कार्यक्रम प्रमुख ने चेतावनी दी है कि अगले साल सारे विश्व भर में खाद्दान्न की कमी होगी. अकाल की स्थिति भी बनेगी.
विश्व खाद्द संगठन के प्रमुख डेविड बिसलि के अनुसार संसार आजकल केवल कोविद महामारी से नहीं जुझ रहा ,खाद्दान्न अभाव से भी जुझ रहा है. अगले साल खाद्दान्न की कमी लोगों के सामने आयेगी.
दुनिया में फिर से कोविद के प्रकोप को बढने से ,संसार आज संकट के दौर से गुजर रहा है.विश्व में विशेष कर गरीब और विकास शील देशों की अर्थव्यवस्था खराब की ओर गति कर रही है.सरकार के पास जो धन 2020 में उपलब्ध था ,वो 2021 में उपलब्ध नहीं होगा, यह एक चिंता का विषय है, इसपर संसार की सभी सरकारों को गंभीरता से सोचना चाहिए.