मालकानगिरि कलेक्टर मनीष अग्रवाल हत्या मामले में फँसे

क्रांति ओडिशा न्यूज
मालकानगिरि कलेक्टर मनीष अग्रवाल हत्या मामले में फँसे
मालकानगिरि, यहाँ के जिला कलेक्टर मनीष अग्रवाल अपने ही निजी सहायक की हत्याकांड में बुरे फँस गये हैं.सहायक का नाम है देवनारायण पंडा. घटना करीब 1 साल पुरानी है.देवनारायण पंडा अचानक गायब होगये थे. काफी खोजने पश्चात उनका शव सतीगुडा जलभंडार से मिला.
देवनारायण की पत्नी के शक के आधार पर स्थानीय कोर्ट के आदेशानुसार कलेक्टर मनीष अग्रवाल, उनके पिए,दो स्टेनों के खिलाफ हत्याकांड का मामला दर्ज किया गया है.अब 302 समेत हत्याकांड की विभिन्न धाराओं में कलेक्टर मनीष अग्रवाल के खिलाफ केस चलेगा.