टोक्यो ओलंपिक अगले सप्ताह से जानिये कुछ खास बातें

नन्द किशोर जोशी

टोक्यो,जापान की राजधानी टोक्यो शहर में आगामी 2021का ओलंपिक खेलों का आयोजन होने जारहा है.गौरतलब है कि यह ओलंपिक खेल प्रतियोगिता पिछले साल आयोजित होने वाली थी,लेकिन कोरोना महामारी भयंकर संक्रमण की वजह से आयोजित नहीं होपायी,जो अब कोरोना बंदिशों के बीच आयोजित होगी अगले सप्ताह से टोक्यो में.कुछ खास बातें टोक्यो ओलंपिक की –
1-कोरोना काल में टोक्यो ओलंपिक आयोजन को ,वहाँ की बडी संख्या में जनता कर रही जबरदस्त विरोध. स्थानीय जनता का आरोप है कि ओलंपिक का आयोजन करने का मतलब जापान में कोरोना महामारी संक्रमण को खुला निमंत्रण देने के समान है.
2-इसबार ओलंपिक खेलों में दर्शकों की संख्या काफी कम रहने की संभावना,होसकता है दर्शक शून्य मैच.
3-खेलगांव में सभी विदेशी खिलाड़ियों को 10×10 का कमरा ही मिलेगा,सिंगल रहने के हिसाब से.
4-सफल खिलाड़ियों को कोई अतिथि पोडियम पर मेडल नहीं पहनायेगा.
5-सभी सफल खिलाड़ियों को अपनी मेडल अपने आप ही पहननी पडेगी.
6-जिन खिलाड़ियों का खेल खत्म होजायेगा, उन्हें 48 घंटे के अंदर टोक्यो हरहाल में छोडना पडेगा.
7-खेलगांव के बाहर विदेशी खिलाड़ी नहीं जासकते.
8-विदेशी खिलाड़ियों का प्रवेश टोक्यो में सिर्फ खेल के 5 दिन पहले ही होसकता है.
9-हरदिन विदेशी खिलाड़ियों की कोरोना जाँच होगी,पोजिटिव पायेजाने पर तुरंत उनको जापान छोडना होगा. ये चंद बातें हैं,जो आजतक के ओलंपिक खेल इतिहास में कभी नहीं हुई.

You may have missed