ममता बनर्जी को इस तरह भाजपा सत्ता से बाहर कर सकती है इंजीनियर श्याम सुंदर पोद्दारएरभूतपूर्व महामंत्री जादवपुर विश्वविद्यालय स्टूडेंट्स यूनियन

ममता बनर्जी मुस्लिम सांप्रदायिकता का खेल बहुत आसानी से खेलती हैमुसलमानों को पूरी छूट दे रखी है वे हिंदुओं केघरों पर हमला करेजलाये दुर्गा पूजा सरस्वती पूजा उनको करने न दे ममता से मैं एक हिंदू युवक तुमने कितने मुस्लिम लोगो को गिरफ़्तार किया अब तुम्हारी चालाकी अबचलाने नहीं देंगे मैं।एक हिंदू बाप की बेटीहूमेरे बापने मुझचण्डीपाठ सिखाया तुमने कितने मुसलमानों को गिरफ़्तार करवाया हम लोगो।

जादवपुर विद्यालय में नक्सल आतंक को ख़त्म किया ममता तुम्हारी तरह मैं भी सुब्रत दा का शिष्य हूँ तुम्हाराबंगाल की जनताकांचा प्रफुल्ल व काना अतुल्य से भी बुरा करेगी काली घाट के लिये हवाई चप्पल सच्चाई में गीतांजलि महल हर जगह तुम्हारा रहना मुश्किल हो जाएगा तुम्हारा हिंदू विरोधी खेल अब समझ में आने लगा है बंगाल का युवक अब १९६७ की तरह बेकार हो कर नक्सल नहीं बनेगा तुमको यू उखाड़फेंकेगा।

तुम्हारी जीत ईसी लिए तो हो रही है भाजपा अपने उत्थान को समझ नहीं पा रही है भाजपा को १ करोड़ वोट सीपीएम से मिला इसलिए उसके २ से १८ संसद बने सीपीएम के पास पूर्व बंगाल से आये शरणार्थीथेउनको यूअपनी पार्टी मिल गईगई वे बीजेपी में आ गये अभभी सीपीएम के पास ५५ लाख हिंदू शरणार्थी वोट है इसको बीजेपीआराम पा सकती हैभाजपा को सीपीएम को एक्सपोज़ करना होगा ये येकम्युनिस्ट है जिनका नारा होता था पाकिस्तान मानने होगा तभी देस्वाधीन होगा ।

पहले आपको शरणार्थी बनाया भफिरआपको अपना सदस्य बनाया यह आज़ादी झूठा है सच मैक्याह आज़ादी आपके लिये झूठी थी इस तरह। भाजपा टीएमसी में वोट का अंतर कम किया जा सकता है ममता बनर्जी आयी थी परिवर्तन की बात पर युवक आसा लगा रखा था नये उद्योग लगेंगे उन्हें नौकरी मिलेगी वह तो मिली नहींममता के टएमटीडीबाज़ों के अत्याचारों से उनकी नौकरी जा रही है बंगाल में १९६७ की तरह का उग्र छात्र युवक आंदोलन खड़ा कर ममता का रास्ते पर निकलना बांधकरना होगा उसके लिए हम १९६९ के छात्रपरिषद केकर्मी काम करने को तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *