लखदातार प्रचार समिति की विशाल निशान शोभा यात्रा १९ मार्च को चारो दिशाओं से ११०० से ज़्यादा निशान शोभा यात्री मारवाड़ी पट्टी में एकत्रित होंगे

कटक : लखदातार प्रचार समिति द्वारा फाल्गुन महीने की १९ , २० एवं २१ मार्च को श्री श्याम महोत्सव कार्यक्रम आयोजन करने हेतु एक प्रस्तुति बैठक प्रचार समिति के अध्यक्ष श्री श्याम सुन्दर गुप्ता जी के नेतृत्व में रविवार की सुबह ११ बजे मारवाड़ी हिंदी विद्यालय , बालु बाजार में आयोजित की गई ।

प्रारंभ में लखदातार प्रचार समिति के अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर जी गुप्ता एवं सचिव प्रदीप शर्मा ने पिछले साल के कार्यक्रम के आयोजन में सभी के बहुमूल्य योगदान की प्रसंशा की एवं धन्यवाद ज्ञापन किया ।श्री गोपीनाथजी मंदिर मारवाड़ी समिति के सचिव एवं कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष श्री किशन मोदी ने बताया वर्ष २०२४ की निशान शोभा यात्रा कार्यक्रम में सभी निशान धारियों को धैर्य पूर्ण वातावरण में एवं आपसी सहयोग के माहौल में शोभा यात्रा निकाली जावेगी , जिसे हम सब सुचारु रूप से पूरे शहर की परिक्रमा के दौरान श्री गोपीनाथजी मंदिर के प्रांगण में पहुँचने के उपरांत अपने अपने निशान ठीक जगह पर चढ़ा सकें । यही निशान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजस्थान के खाटू धाम भेजे जाएँगे ।

कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए रमन बागरिया ने बताया कि श्री गोपीनाथ जी मंदिर प्रांगण से १९ तारीख की शाम ५ बजे लखदातार प्रचार समिति के पुरुष एवं महिला कार्यकर्ता सायं ६ बजे के आस- पास बालु बाजार चौक तक पहुचेंगे , उसी दौरान सी डी ए से दीपक काजरिया , सज्जन शर्मा , भजन अग्रवाल , भगवती प्रसाद संतुका एवं ३०० से ज़्यादा महिला सदस्यों के सहयोग से एक विशाल निशान शोभा यात्रा सेक्टर ६ स्थित मंगला मंदिर से निकल कर सतिचौरा , डगरपाड़ा ,चांदिनि चौक, नीमचौडि होते हुए बालु बाजार चौक पहुंचेगी । सी डी ए युवा मंडल के कमल वशिष्ठ ,मनीष शर्मा आदि अनेक कार्यकर्ता भजन गाते हुए आएंगे ।

उधर उतर दिशा से जगतपुर अन्नपुर्णा गौशाला से सुशील सिकरिया (पपु), संजय अग्रवाल एवं सत्यनारायण भरालेवाला के नेतृत्व में १०० से ज़्यादा पुरुष एवं महिला कार्यकर्ता जगतपुर , जोब्रा ,कैंटोनमेंट,बक्सी बाजार , गौरी शंकर पार्क,चौधुरी बाजार होते हुए बालुबाजार चौक पर पहुंचेगी । कटक शहर की पूर्व दिशा में कॉलेज चौक स्थित श्री सालासर हनुमान मंदिर से १०० से ज़्यादा भक्तों की एक निशान शोभा यात्रा कॉलेज चौक से रानीहाट , बजरकबाटी रोड , डोलमुंडै , पीठापुर ,नंदी साही होते हुए बांका बाजार से बालु बाजार चौक पहुंचेगी । इस शोभा यात्रा का नेतृत्व ललित झावर , अशोक लोढ़ा , सत्यनारायण झावर एवं लाड़सारिया परिवार के सुखदेव जी एवं नथमल जी लाड़सारिया के सहयोग से पहुंचगी ।

इस प्रकार मारवाड़ी पट्टी इलाके में एक साथ करीब ११०० से ज़्यादा निशान मारवाड़ी पट्टी , चौधुरी बाजार , जांवलियापट्टी होते हुए माणिक घोष बाजार स्थितश्री गोपीनाथजी मंदिर के मारवाड़ी क्लब परिसर में पहुंचगी ।

उन्होंने आगे बताया कि निशान उठाने के लिए निःशुल्क कूपन वितरित किए जायेंगे । मनोज नांगलिया- पीठापुर ,कैलाश सांगानेरिया- नया सड़क एवं अनिल कमानी तथा किशन मोदी के दुकान पर भी उपलब्ध रहेंगे ।

सवा मणि प्रसाद कूपन की राशि ३१०० ही रखी गई है ।प्रसाद वितरण का कार्यक्रम २१ तारीख की सुबह ११ बजे से श्री गोपीनाथजी मंदिर प्रांगण में देना शुरू होगा ।भंडारा प्रसाद २१ तारीख रात्रि को सायं ७ बजे से मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जाएगा उसी के साथ ही पटामुंडइ के सुखी संग द्वारा राजस्थान से विशेष तौर पर आमंत्रित किए गए माहेश्वरी समाज के कलाकारों द्वारा ढप एवं चंग का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा । प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं सचिव ने सभी श्याम भक्तो से निशान शोभा यात्रा एवं भंडारा प्रसाद में ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में शामिल होने का निवेदन किया ।कार्यक्रम के संयोजक ने २० मार्च के रात्रि जागरण में जमशेदपुर से सुप्रसिद्ध गायक द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाने का कार्यक्रम की भी जानकरी प्रदान की । स्थानीय भजन कलाकार दीपक बाजोरिया एवं अन्य सह कलाकार ने भजन गाकर समां बांध दिया । मनोज उदयपुरिया , अनिल कमानी , अनिल बानपुरिया , सरत सांगानेरिया, महिला सदस्य श्रीमती किरण मोदी , संगीता चौबे , बिनीता मोदी,सुमन मोदी , सुधा मोदी एवं अन्य अनेक महिलाओंने भी इस प्रस्तुति बैठक में भाग लिया । मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल , मनोज नांगलिया , सचिन उदयपुरिया सहित अन्य कार्यकर्ता चन्दन बथवाल , राजेश अग्रवाल , किशोर आचार्य , संजय अग्रवाल ने अनेक सुझाव प्रस्तुत किए एवं लखदातार प्रचार समिति की निशान शोभा यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने का बीड़ा उठाने का वादा किया ।सी डी ए शाखा से बिजय संतुका एवं बिजय जालान ने सभी श्याम भक्तों को प्रस्तुति सभा में उपस्थित रहने की लिए धन्यवाद ज्ञापन किया । सभा कार्यक्रम के उपरांत सभी ने अन्नकूट प्रसाद का सेवन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *