कटक, २६ जनवरी भारत के गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम।इस गणतंत्र दिवस को जुबली टावर स्थित वाशिंदों के परिवार ने धूमधाम से मनाया।

अध्यक्ष प्रदीप पंसारी, सचिव सूरज लढानिया, वरिष्ठ सदस्य नथमल अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य गुलझारी लढानिया ने झंडारोहण किया। झंडा रोहण के पश्चात सभी सदस्यों, बच्चों ने जलपान का आनंद लिया।