भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि कल रात राज्य के अनेक हिस्सों में कोहरा, घनघोर कोहरा छाया रहा। आधीरात पश्चात कोहरे के आगमन से अनेक जगहों पर यातायात बाधित रहा।

कोहरा, घनघोर कोहरा एक और संकेत हमें देता है कि कोहरे या घनघोर कोहरे के लगातार कुछ दिनों तक छाये रहने के पश्चात धीरे-धीरे दबे पांव से मौसम में बदलाव शुरु हो जाता है और आजकल यही दिख भी रहा है, तापमान में वृद्धि धीरे-धीरे हो रही है।