भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में आज रात और कल रात कुहासा छाये रहने की संभावना दिखाई देरही है। कुहासा कहीं कहीं घनघोर भी होने की संभावना दिखाई देरही है।

कुहासे का सबसे ज्यादा असर तटीय इलाकों में देखने को मिलेगा।इस इलाके में कुहासा कहीं कहीं घनघोर भी दिखाई देगा, दृश्यमान इलाका कम होगा , आधीरात पश्चात सड़कों पर वाहनों की आपस में टकराहट के मामले की भी बढ़ने की संभावना दिखाई देरही है।