भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी २० फरवरी तक राज्य में घनघोर कोहरा छाया रहने की प्रबल संभावना दिखाई देरही है।

इसी आसन्न घनघोर कोहरे के मद्देनजर राज्य के स्वतंत्र रिलिफ कमिश्नर ने २४ जिलों को सतर्क किया है। वाहनों पर कलेक्टर और एसपी को नजर रखने के लिए कहा गया है।इन २४ जिलों में तटीय, दक्षिणी तथा पश्चिम के अधिकांश जिले शामिल हैं।