भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आजकल राज्य में ठंड जोरदार पड़ रही है,आगे आने वाले समय में ठंड और भी जोरदार पड़ने की संभावना दिखाई देरही है।

कल रात भुवनेश्वर -कटक ट्विन सिटि में आधी रात पश्चात कुहासा छाया रहा था।आज भी कुहासा छाये रहने की संभावना दिखाई देरही है।