कटक मारवाड़ी समाज द्वारा आयोजित चार दिवसीय फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न

एक स्वस्थ्य शरीर में ही एक स्वस्थ्य मस्तिष्क विद्यमान रहता है । जब शरीर और दिमाग स्वस्थ्य रहेंगे तो सु-सामाजिक संरचना और समाज की उन्नति के कारक बनेंगे तथा समाज के उत्थान में अपना रचनात्मक सहयोग प्रदान करेंगे । इस अवधारणा को चरितार्थ करने की दिशा में कटक मारवाड़ी समाज – कटक ने मारवाड़ी क्लब संचालन समिति-कटक तथा डा०राम मनोहर लोहिया आरोग्य जीवन संस्थान -उदयपुर (राज०) के सहयोग से स्थानीय मारवाड़ी क्लब के प्रांगण में दिनांक 7 जनवरी से 10 जनवरी ‘2025 तक एक चार दिवसीय “फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर” का आयोजन किया था ।

आज दि०- 10/1/25 को इस शिविर का सफलतापूर्वक समापन हुआ । चार दिवसीय शिविर में सैकड़ों की संख्या में पधारकर तथा पंजीकरण करवा कर अपना इलाज करवाया । शिविर मे घुटनों के दर्द, शरीर के विभिन्न जोड़ों तथा पीठ के दर्द, फ्रोजन शोल्डर आदि से पिड़ीत लोगों का सफलतापूर्वक ईलाज किया गया । दक्ष एवं प्रशिक्षित चिकित्सकों ने उन्हें एक्सरसाईज , थेरेपी , नीडल थेरेपी , के माध्यम से अपनी चिकित्सा प्रदान की तथा दैन्य जीवन में स्वस्थ्य रहने के लिए निरन्तर एक्सरसाईज करना भी सिखाया ।शिविर मे पधारे लोगों ने शिविर के चिकित्सकों की सेवाओं पर गहरा सन्तोष व्यक्त किया एवं भविष्य ऐसे ही शिविर पुनः आयोजित करने का आग्रह किया ।

सी एम् एस के चेयरमेन गणेश कन्दोई, अध्यक्ष संजय शर्मा , महासचिव शंकर गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवकीनन्दन जोशी, उपाध्यक्ष नरेन्द्र मोदी, सतीश गोयनका, विजय अग्रवाल, बिनोद सरावगी आदि पदाधिकारियों की देखरेख में शिविर का संचालन सुचारु रुप से सम्पन्न हुआ। कटक के वरिष्ठ फिजियोथेरेपी चिकित्सक डा० संजय राम ने भी शिविर में अपनी योग्य सेवाएं प्रदान की ।
आज शिविर के समापन दिवस पर शिविर में पधारे डा० मनोज कुमार चन्दोलिया, फिजियोथेरेपिस्ट कैलास कुमार तथा उनकी टीम को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया एवं शिविर में प्रदत्त सेवाओं एवं सौम्य व्यवहार के लिए आभार व्यक्त किया गया ।

शिविर के संचालन में संगठन सचिव कमल सिकरीया, उपाध्यक्ष दिनेश जोशी एवं अशोक चौबे ने विशेष योगदान दिया एवं परिश्रम किया । शिविर को सफलीभूत करने में पवन धानुका, प्रकाश अग्रवाल, अमित (पीन्टू) शर्मा, दिलीप चौबे, ईश्वर शर्मा, निर्मल पूर्वा, राजू कमानी, राजू सुल्तानिया, कैलास पारिक, पवन चौधरी , सुनील सांगानेरिया, बंटू बथवाल, प्रेम पारिक , अशोक अग्रवाल आदि सदस्यों ने अपना भरपूर योगदान प्रदान किया ।

टीम मारवाड़ी समाज -कटक ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *