भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि राज्य के दारिंगबाडि में बर्फबारी हुई है। इसके अलावा आसपास के गांवों में जैसे सिमनबाडि,बाडाबांगा,परपंका,कुतुबाडि, ग्रीन बाडि,श्रांतिकेता इत्यादि जगहों पर भी बर्फबारी हुई थी।ऐसे में आजकल पर्यटकों का वहां मेला लगा हुआ है।
कटक का निम्नतम तापमान रहा साढ़े १३ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का निम्नतम तापमान रहा १५•१ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का निम्नतम तापमान रहा ११•६ डिग्री सेल्सियस।

