कटक,भारत के महान सपूत, देशप्रेमी वीर सावरकर के नाम से नामित वीर सावरकर फाउंडेशन ने आज कटक में हिंदू हृदय सम्राट डोक्टर प्रवीण तोगड़िया को सम्मानित किया। उपरोक्त सम्मान समारोह कटक के जाने-माने उद्योगपति, स्तंभकार, साहित्यकार श्याम सुंदर पोद्दार के तुलसीपुर निवास स्थान पर आयोजित हुआ।

उक्त सम्मान समारोह में अध्यक्षता किये वीर सावरकर फाउंडेशन के सभापति, समाजसेवी प्रहलाद खंडेलवाल।सभा में स्वागत भाषण दिए साहित्यकार श्याम सुंदर पोद्दार। उन्होंने बहुत सुंदर व्यवस्था आज तोगड़ियाजी के सम्मान हेतु अपने निवास पर कर रखी थी।
शहर के अनेक जाने-माने समाजसेवी सम्मान समारोह में उपस्थित रहे। श्रीमती संगीता पोद्दार, कौशल पोद्दार ने आगंतुक सारे अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। फाउंडेशन के संरक्षक सुभाष सर्राफ और वर्किंग प्रेसिडेंट धर्म चंद्र पोद्दार ने कार्यक्रम को संचालन, संबोधित किया।