भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आजकल दिन में पूरे राज्य में धूप अच्छी खासी निकल रही है, लेकिन रात्रिकालीन समय तापमान में गिरावट देखी जा रही है, अच्छी खासी ठंड महसूस हो रही है।

कटक का निम्नतम तापमान रहा साढ़े 15 डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का निम्नतम तापमान रहा साढ़े 16 डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का निम्नतम तापमान रहा 19 डिग्री सेल्सियस।