डेस्क : केंद्र मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और ओड़िशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की मांग की है। केंद्रीय बीजेपी नेता ने नीतीश कुमार और नवीन पटनायक की भरपूर प्रशंसा भी की।

पिछले चुनाव में ओड़िशा में बीजेपी ने नवीन पटनायक की बीजू जनता दल को हरा कर नवीन पटनायक को सत्ता से बाहर किया था। श्री सिंह ने कहा की नवीन पटनायक ने ओड़िशा की बहुत सेवा की है। उनके जैसे नेता भारत रत्न जैसे सर्वोच्च सम्मान के पात्र हैं। श्री सिंह के इस मांग को लेकर राजनीतिक गलियारों में अनेक तरह की चर्चा प्रारंभ होगयी है।