भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि राज्य में 24-25 दिसंबर को हल्की बारिश से लेकर मध्यम आकार की बारिश होने की संभावना दिखाई देरही है।यह लघुचाप जनित बारिश तटीय ओडिशा समेत राज्य के अनेक हिस्सों में होने की संभावना दिखाई देरही है।

आगामी 26 दिसंबर को दक्षिण ओडिशा के अनेक हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना दिखाई देरही है।
कटक का निम्नतम तापमान रहा 16 डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का निम्नतम तापमान रहा 18 डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का निम्नतम तापमान रहा साढ़े 15 डिग्री सेल्सियस।