जया किशोरी जी के नानीबाई कार्यक्रम के पास की बूकिंग शुरु

कटक,विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी जी के श्रीमुख से ” नानीबाई को मायरो ” कार्यक्रम आयोजित है ऐतिहासिक, प्राचीन नगरी कटक में। नये साल 2025 की जनवरी 3 से लेकर 5 तारीख तक उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित होगा।

सामाजिक, धार्मिक संगठन आप और हम उपरोक्त लोकप्रिय, धार्मिक कार्यक्रम की आयोजक है।इस लोकप्रिय कार्यक्रम की सूचना देते हुए अमित अग्रवाल बोले कि कार्यक्रम के प्रवेश पत्र बूकिंग का कार्यक्रम शुभारंभ होगया है।

इसके लिए मोबाइल फोन नंबर हैं- अमित अग्रवाल -9861056000
विवेक मोड़ा -9437277964
विजय भरालेवाला -7008715051

सभी भक्तों से अनुरोध है कि जनप्रिय कार्यक्रम के पास प्राप्त करने हेतु संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *