भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि बीते कल की तरह आज भी पूरे तटीय ओडिशा में बरसात लगातार जारी है।कल से लेकर आजतक बिना रुके लगातार तटीय ओडिशा में बरसात जारी है। बरसात कहीं -कहीं हल्की तथा कहीं -कहीं मध्यम दर्जे की है।
बंगाल की खाड़ी से उठे लघुचाप प्रभाव के कारण यह बरसात बराबर जारी है।
कटक का निम्नतम तापमान रहा १७•८ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का निम्नतम तापमान रहा २०•४ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का निम्नतम तापमान रहा १८•४ डिग्री सेल्सियस।

