भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज और कल पूरी ओडिशा में ठंड में थोड़ी कमी महसूस होगी,यह कमी २-३ डिग्री सेल्सियस तक हो सकती है। इसके साथ ही राज्य मौसम विभाग ने यह भी सूचना दी है कि आगामी २२ दिसंबर तक राज्य के तटीय इलाकों समेत कहीं -कहीं हल्की बारिश होने की संभावना दिखाई देरही है।
कटक का निम्नतम तापमान रहा १६•० डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का निम्नतम तापमान रहा १८•६ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का निम्नतम तापमान रहा १२•२ डिग्री सेल्सियस।

