करंजिया -: मयूरभंज जिले के केंदुजियानी स्थित साप्ताहिक बाजार में अधजला शव पड़ा है। आशंका है कि किसी ने बेरहमी से हत्या कर शव को जला दिया है। ठाकुरमुंडा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मयूरभंज जिले के ठाकुरमुंडा थाना क्षेत्र के केंदुजियानी में कल साप्ताहिक बाजार लगा था। उस समय बाजार में भीड़ थी, तभी अधजला शव मिला।

स्थानीय लोग मृतक की पहचान नहीं कर सके, क्योंकि किसी ने उसे धान के भूसे से जला दिया था। फिर सुबह जाड़बिल गांव के शिवा महानत मौके पर आए और शव की पहचान कर बताया कि यह उसका छोटा भाई भद्रू महानत है। फिर सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री नारायण नायक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार ने घटना की जांच की, जबकि बारीपदा मुख्यालय से वैज्ञानिक टीम ने पहुंचकर विस्तृत जांच की और आगे की जांच की।
बताया जा रहा है कि वैज्ञानिक टीम की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। साथ ही पता चला है कि मृतक भद्रू की दोनों बेटियों को ठाकुरमुंडा थाना प्रभारी ने घटना की सूचना दे दी है। घटना को लेकर इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है और जांच के बाद सारी बातें सामने आएंगी।