भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क व अप्रत्यक्ष कर) अधिकारियों के लिए फेज़-III , IV और फेज़-V हेतु मध्य-कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम (एम.सी.टी.पी) आयोजित करने के लिए प्रशिक्षण भागीदारों/साझेदार संस्थान के चयन के लिए रुचि-प्रकटन (Expression of Interest) के लिए आमंत्रण

नासिन, भा.रा.से. (सीमा शुल्क व अप्रत्यक्ष कर) अधिकारियों के सिए फेज़III, IV और फेज़V हेतु मध्यकैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम (एम.सी.टी.पी) आयोजित और निष्पादित करने के सिए खुली निविदा प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण भागीदार/साझेदार संस्थान (टी.पी / पी.आई) का चयन करना चाहता है।प्रस्ताव के लिए अनुरोध (आर एफ पी)” दिनांक 11.11.2024 , 12.11.2024 को अपलोड किया गया है, जिसे दिनांक 16.12.2024 को 18:00 बजे तक निविदा आमंत्रित करते हुए, केंद्रीय सार्वजनिक खरीद पोर्टल (https://eprocure.gov.in) से डाउनलोड किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *