कटक, जय गौ माता जय गोपाल
अन्नपूर्णा गौशाला में गोपाष्टमी महोत्सव में अन्नपूर्णा गौशाला महिला समिति के द्वारा सभी के सहयोग से हरे घास में सिंचाई के रेन गन और पाइप लाइन का कार्य करवाने की घोषणा की इस कार्य में लायंस क्लब पर्ल का भी अतुल्य योगदान है
गौशाला प्रांगण में श्रीमति सम्पति मोड़ा, अर्चना अग्रवाल, चंदा मुंद्रा, कविता जैन, मंजू जैन, उषा चांडक, सुनीता मुंदरा, नीरू जोशी, संतोष चांडक, पुष्पा अग्रवाल, प्रभा मंत्री, पूनम साहू, और सभी महिला सदस्य ने अपनी उपस्थिति दी
