आश्विन मास के शारदीय नवरात्रि अष्टमी के अवसर पर ब्रह्मर्षि रक्षक प्रहरी मंच ओडिशा के तत्वाधान में जयंती व पुण्यतिथि समारोह एवं परिचर्चा सह ब्रह्मर्षि मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया I

जिसमे महामानव लंगट सिंह जी की 174वी जयंती, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की 116वी जयंती और स्वतंत्रता सेनानी सर गणेश दत्त सिंह जी की 81वी पुण्यतिथि समारोह मनाई l इस कार्यक्रम सभी भाई ने पुष्पांजलि अर्पित किए।ओडिशा के विभिन्न स्थान के साथ-साथ कोलकता, बिहार इत्यादि स्थानो से ब्रह्मर्षि भाई -बहन उपस्थित हूए l प्रांजल स्पोर्ट्स एकेडमी सिवान चैनपुर के अध्यक्ष सह हेड कोच ओमकार नाथ तिवारी और छात्रा समीक्षा को श्रीमद्भागवत गीता व स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।

ब्रह्मर्षि रक्षक प्रहरी अपने परिवार का स्वागत व सम्मानित बुके से नहीं बुक से करता हैं l फूलो से बने बुके सीमित स्थान एवं सीमित दायरे तक ही प्रभाव होता है। इसके विपरीत बुक असीमित दायरे एवं पीढ़ियों तक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपने संपर्क में आने वाले के जीवन की दशा और दिशा को भी बदल देता है। इसलिए बुके के स्थान पर बुक देने की परंपरा होनी चाहिए। l मंच संचालन धीरज कुमार के द्वारा किया गया lसमाज के विभिन्न क्षेत्र से जुड़े लोगो ने अपने विचारों जैसे बच्चों में नैतिक शिक्षा, अंतर्जातीय विवाह, रक्तदान सहयोग, परीक्षा सहयोग, रोजगार इत्यादि विषय प्रकाश डाला ।संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर कुमार शिवानांद ने प्रकाश डाला। राज कुमार सिंह,जय सिंह ,डॉ ऋषि कुमार,डॉ अनिश सिंह, अनांद मोहन, पंकज चौधरी,नवीन सिंह इत्यादि लोग अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *