भुवनेश्वर, आजकल शरद ऋतु राज्य में चल रही है।शरद ऋतु में लेकिन भयंकर गर्मी का एहसास हो रहा है। दिन में धूप कड़ी निकलती है। तटीय इलाकों में लोगों को गर्मी के साथ -साथ चिपचिपाहट से भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
इस साल बरसात ऋतु में राज्य में बरसात स्वाभाविक रही है। हालांकि कुछेक जिलों में स्वाभाविक से थोड़ी कम बरसात हुई है। वहीं दूसरी ओर स्वाभाविक से थोड़ी ज्यादा भी कुछ जगहों पर वर्षा हुई है।
आज से लेकर अगले ३ दिनों तक राज्य में बरसात की संभावना दिखाई नहीं दे रही है।