भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी ३ ओक्टोबर तक राज्य में बरसात नहीं है। लेकिन ४ ओक्टोबर को राज्य में बरसात के संकेत दिखाई दे रहे हैं।

कल राज्य के चुनिंदा हिस्सों में सामान्य बरसात हुई थी।कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३४•५ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३४•२ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३४•७ डिग्री सेल्सियस।
