भुवनेश्वर, बंगाल की खाड़ी से उठे लघुचाप जनित प्रभाव के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में परसों से लगातार बारिश जारी रही है।आज भी सुबह १० बजे तक राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश जारी रही।

अब राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी कल से यानि २८ सितंबर से राज्य में बरसात में कमी देखी जायेगी।
तालचेर में १५५ मिली मीटर बारिश हुई है, वहीं बालिकुदा में १०५ मिली मीटर बारिश हुई है।कल भुवनेश्वर -कटक समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में दिन भर,रात्रि समय भी लगातार बारिश होती रही।
राज्य में लगातार बारिश जारी रहने के कारण ही अनेक हिस्सों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी है। कुछ जगहों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा होगये हैं।
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा २७•२ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा २८•० डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३२•६ डिग्री सेल्सियस।