कटक : लायंस क्लब मरकत नगर की साधारण सभा की एक बैठक २० सितम्बर की रात ८ बजे से १० बजे के बीच सी डी ए में आयोजित की गई !बैठक के प्रारम्भ में अध्यक्ष रीता बागरिया ने सभी लायंस सदस्यों का स्वागत किया , लायंस सदस्या बिनोद चौधुरी ने पहली बार लायंस क्लब मरकत नगर के नेत्र्तवा में गरबा , डांडिया डांस करने का प्रस्ताव दिया ! जिसे उपस्तिथ सभी लायन मेम्बरो ने समर्थन किया ! लायन दीपक कजारिया एवं लायन सज्जन शर्मा (पपु भाई ) ने एंट्री फीस ३०० रूपया रखने का प्रस्ताव दिया एवं लायंस मुकेश सेठिया एवं लायन राजेंद्र संतुका ने उसके साथ सॉफ्ट ड्रिंक एवं हाई -टी ( चटपटे व्यंजन ) सभी डांडिया डांस करने वालो के लिए निशुल्कः रखने का प्रस्ताव दिया ! पूरी चर्चा के बाद आम सहमति यह बनी की ३०० रूपया एंट्री फीस के अलावा और किसी भी प्रकार का शुल्क ना लगाया जायेगा ! लायन प्रमोद जैन एवं उनकी धरम पत्नी श्रीमती जैन ने ज़्यादा से ज़्यादा युवा लोगो को इसमें भाग लेने क प्रस्ताव दिया एवं युवा वर्ग के बच्चों के लिए ४ टिकट पर एक टिकट निशुल्कः देने का प्रस्ताव भी रखा !

लायन राजीव चौधुरी की स्टार इवेंट कंपनी के नेत्र्तवा में ५ अक्टूबर शनिवार की शाम ६ बजे से लायन संजय संतुका के संतुका पैलेस के एक हॉल में गरबा डांडिया नाईट करने का प्रस्ताव रखा !लायन रजनी कजारिया , शर्मीली शर्मा , पार्वती चांडक ने लायंस क्लब के सभी सदसयो से इस कार्यक्रम को जबरजस्त रूप से सफल बनाने का निवेदन किया ! युवा लायन प्रतिक कमानी और लायन मनोज उदयपुरिया , लायन भजन अग्रवाल ने गरबा डांडिया नाईट कार्यक्रम में सी डी ए एरिया से एवं शहर के अन्य इलाकों से युवा वर्ग को जोड़ने के लिए शहर में ३ स्थानों पर टिकट / पास काउंटर बनाने का सुझाव दिया ! जिसमे पीठापुर में बी. के . साड़ी सेण्टर, मनोज नांगलिया 9437016373 , नया सड़क में विशाल इलेक्ट्रिकल्स , विशाल भाई ( बंटी) -९०४०५०६००७ और सी डी ए में संतुका पैलेस में टिकट उपलब्ध रहेगी ! लायन हरीश चांडक ने मीटिंग में उपस्थित रहने के लिए सभी का धन्यवाद किया एवं विषेस रूप से आमंत्रित गेस्ट सी डी ए मारवाड़ी समाज के सदस्या माननीय सरत जी सांगानेरिया को इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सञ्चालन के लिए निवेदन किया ! अंत में सह भोज के साथ सभा का समापन किया गया !
