कटक : गौकुल विहार सोसायटी की तरफ से उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा के अध्यक्ष पद हेतु प्रार्थी दिनेश जोशी को आशीर्वाद एवं समर्थन दिया गया। इस अवसर पर मनोज दूगड़ सुनील कोठारी,पवन पारिक,एवं अन्य ने, दिनेश जोशी तथा उनके वरिष्ठ जनों,सहयोगी व समर्थक सहित के आगमन पर स्वागत किया गया और कहा कि आप सम्मेलन कटक शाखा से विगत कई वर्षों से एक व्यवसायिक, भजन प्रवाहक के साथ साथ, सम्मेलन में सक्रिय भागीदारी से जुड़े हुए हैं, और आपकी टीम को सम्मेलन द्वारा निरंतर चल रहे सेवा कार्यों एवं प्रकल्पों का अनुभव भी है।
सम्मेलन के वरिष्ठ सलाहकार एवं सक्रिय सदस्यों द्वारा आपको ही फिर से अध्यक्ष पद प्रार्थी के लिए आवेदन करने हेतु मनोनीत किया गया है। आपमें सेवा भाव एवं परोपकार की भावना बचपन से ही है।भाई दिनेश जोशी को अधिक से अधिक मतों से विजयी कराने के निवेदन पर,अपने वक्तव्य में सभी ने एक ही बात कही कि आपको हमारा समर्थन और सहयोग सदैव रहा है और रहेगा।