भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि राज्य के कुछ जगहों पर आज और कल बरसात होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं।यह बरसात लघुचापी बरसात है। आगामी 23 अगस्त से बालेश्वर समेत उत्तर ओडिशा में तेज बारिश के संकेत दिखाई दे रहे हैं।
आज पश्चिम ओडिशा के अनेक जिलों में तेज बारिश होने के संकेत साफ -साफ दिखाई दे रहे हैं।आज से लेकर 5 दिनों तक राज्य के अनेक हिस्सों में बज्रपात होने के संकेत भी दिखाई दे रहे हैं।लघुचाप के कारण आज और कल मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।