कटक , टांगी थाना पोलिस ने अंतरराज्यीय पाइप चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया । इस गिरोह का मास्टर माइंड संदीप अग्रवाल ( कटक) और इसका एक सहयोगी अली असगर ( रायपुर) को गिरफ्तार किया है।
सूचना मुताबिक टांगी पोलिस ने मेगा जल प्रकल्प कार्य के लिए गंछित मूल्यवान लोहे के पाइप चोरी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का मास्टर माइंड संदीप और उसके सहयोगी को पोलिस ने कोर्ट चालन कर दिया है।