भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि राज्य में मानसून बरसात सक्रिय है।आज राज्य की उत्तरी दिशा में तेज बारिश की संभावना दिखाई देरही है। कहीं -कहीं कालबैशाखी जनित तेज हवा, बरसात भी दिखाई दे रही है।

कटक का सर्वाधिक तापमान रहा 34 डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 35 डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा 35 डिग्री सेल्सियस।