कटक : कटक के CDA सेक्टर-1 स्थित मार्केट कॉम्प्लेक्स में “कटक मारवाड़ी समाज” का शपथ ग्रहण समारोह धूम-धाम से संपन्न हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि ओड़िशा राज्य भाजपा के कोषाध्यक्ष सुदर्शन गोयल और कटक के महापौर सुभाष चन्द्र सिंह थे। मंच संचालन मुख्य चुनाव अधिकारी अविनाश खेमका और कमल सिकरिया ने किया । सर्वप्रथम निवर्तमान अध्यक्ष किशन मोदी ने चुनाव समिति के अधिकारियों को मंच पर आमंत्रित किया l मुख्य चुनाव अधिकारी अविनाश खेमका ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय शर्मा के नाम की घोषणा कर उन्हें आमंत्रित किया जिसका जोरदार तालियों से स्वागत हुआ । मंचासीन अन्य महानुभावों में संस्थापक अध्यक्ष गणेश प्रसाद कन्दोई और निवर्तमान अध्यक्ष किशन मोदी थे ।
सभा का प्रारंभ मंचासीन अतिथियों और पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ l सुनील सांगानरिया ने गणेश वंदना प्रस्तुत की l मंचासीन अतिथियों और अन्य महानुभावों का स्वागत पुष्प गुच्छ और उत्तरीय प्रदान करके किया गया ।
शपथ पाठ मुख्य अतिथि सुदर्शन गोयल ने करवाया l सर्वप्रथम अध्यक्ष संजय शर्मा ने शपथ पाठ किया और उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष किशन मोदी से कुर्सी की अदला-बदली की l तदनंतर महासचिव शंकर गुप्ता, संगठन सचिव कमल सिकरिया और कोषाध्यक्ष प्रीति जालन ने शपथ पाठ किया l इसके बाद कार्यकारिणी के सदस्यों और सलाहकार समिति के सदस्यों के नामों की घोषणा कर उन्हें सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गयी l
सर्वप्रथम निवर्तमान अध्यक्ष किशन मोदी ने सभा को संबोधित किया l इसके बाद क्रमशः संस्थापक अध्यक्ष गणेश कंदोई, महापौर सुभाष चन्द्र सिंह, मुख्य अतिथि सुदर्शन गोयल और अध्यक्ष संजय शर्मा ने अपने भाव प्रकट किए l महासचिव शंकर गुप्ता ने सभी अतिथियों और आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापन किया l
शपथ पाठ के पश्चात माता वैष्णोदेवी की पूजा अर्चना के साथ रंगारंग भजनों का कार्यक्रम “माता की चौकी” आरम्भ हुआ l भजनों का कार्यक्रम स्थानीय कलाकार दीपक बाजोरिया और उनके वैष्णो परिवार द्वारा प्रस्तुत किया गया l कार्यक्रम को सफल बनाने में कटक मारवाड़ी समाज द्वारा गठित विभिन्न कमिटियों के सदस्यों और समाज के सभी घटकों का बहुत बड़ा योगदान रहा ।