भुवनेश्वर, आजकल ओडिशा में ठंड जैसे गायब सी हो गयी है। पिछले चार-पांच दिनों से ठंड में लगातार गिरावट देखी जारही है। रात्रिकालीन समय भी ठंड लगातार कम होती जारही है।
राज्य मौसम विभाग से सूचना मिली है कि आगामी ४ दिनों में राज्य मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा।कल कटक, भुवनेश्वर समेत कई शहरों में आधीरात पश्चात कुहासा छाया रहा। भुवनेश्वर का दिन का तापमान ३१•७ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।