भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज समेत आगामी ४ दिनों तक राज्य में हल्की बरसात की संभावना दिखाई देरही है।कल श्रीजगन्नाथ पुरी में रथयात्रा महोत्सव के दौरान आकाश मेघाच्छन्न दिखाई दिया।

आज तटीय इलाकों में हल्की बारिश की संभावना दिखाई देरही है।कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३४•५ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३४•० डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ३५•८ डिग्री सेल्सियस।