कटक,आज शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था कटक मारवाड़ी समाज द्वारा एक वृद्धावस्था बीमारी पर जागृत सेमिनार का आयोजन किया जारहा है।इस सेमिनार को संबोधित करने के लिए भुवनेश्वर स्थित सम अल्टीमेट होस्पिटल से सीनियर प्रोफेसर आयेंगे और अपने विचार रखेंगे।

सभी सामाजिक भाइयों, बहनों से अनुरोध है कि बड़ी संख्या में उपरोक्त बहुउपयोगी सेमिनार में हिस्सा लेकर लाभ उठायें।सीएमएस प्रेसिडेंट किशन मोदी, सेक्रेटरी हेमंत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश भरालेवाला, सलाहकार रमण बगड़िया,जोएंट सेक्रेटरी शरत सांगानेरिया , उपाध्यक्ष मनोज नांगलिया तथा सह कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंघानिया ने सभी समाज बंधुओं से निवेदन किया है कि आयें तथा लाभ उठायें।