कटक, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी कल यानि ६ मई से ९ मई तक तटीय ओडिशा में कालबैशाखी जनित तेज हवा चलेगी, गड़गड़ाहट के साथ बरसात होगी , बिजली चमकेगी।
राज्य में आजकल तेज गर्मी चारों तरफ़ पड़ रही है ।आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। राज्य के १५ शहरों का तापमान ४२ डिग्री सेल्सियस पार चला गया है। राज्य में बौद्ध और नुआपड़ा शहर सबसे ज्यादा गर्म शहर रहे। यहां का सर्वाधिक तापमान रहा ४४डिग्री सेल्सियस।
कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३९ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३९•७ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा ४२•५ डिग्री सेल्सियस।