भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि राज्य के अधिकांश इलाकों में आज और कल कालबैशाखी की संभावना प्रबल दिखाई देरही है।आज सुबह से ही हल्की तथा मध्यम आकार की बरसात भी होगयी है तटीय इलाकों में।
प्रशासन ने कालबैशाखी के चलते १४ जिलों में सावधानी बरतने की सलाह दी है। ताबड़तोड़ बारिश,ओला वृष्टि हो सकती है। तापमान में थोड़ी गिरावट देखी गई है। आगामी २२ मार्च से मौसम में बदलाव आने का आकलन किया गया है।