कटक, ओडिशा स्वास्थ्य सेवा संघ ने एक एक्युप्रेशर ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया है देउलसाहि कटक में। उपरोक्त ट्रेनिंग कैंप कटक की पतंजलि योग पीठ संस्थान के सहयोग से चल रहा है। पतंजलि योग पीठ परिवार अपने योग शिक्षकों के एक्युप्रेशर ट्रेनिंग के लिए ओडिशा स्वास्थ्य सेवा संघ के ट्रेनिंग कैंप में सहभागिता कर रही है।

ट्रेनिंग कैंप में ४५ शिक्षार्थी शामिल हैं।कल देउलसाहि स्थित एक कल्याण मंडप में एक्युप्रेशर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया है। शिविर १७ नवंबर तक चलेगा।
कल उद्घाटन समारोह में शामिल थे ओएसएसएस प्रेसिडेंट दीन दयाल क्याल, एक्युप्रेशर प्रशिक्षक बुलु भाई, एक्युप्रेशर प्रशिक्षक बाबुली भाई, पतंजलि योगपीठ ओडिशा प्रांत के सहप्रभारी सुनिल शर्मा। इनके अलावा ओएसएसएस की तरफ से अनेक प्रभारी , एक्युप्रेशर सह प्रशिक्षक ।
एक सप्ताह तक चलने वाले इस ट्रेनिंग कैंप के पश्चात अगला ट्रेनिंग कैंप आयोजित होगा कटक शहर के बालु बाजार स्थित मारवाड़ी हिंदी विद्यालय में। उपरोक्त ट्रेनिंग कैंप आयोजित होगा २० नवंबर से २६ नवंबर तक।
