भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज संध्या से राज्य के दक्षिणी जिलों में बरसात,तेज बरसात शुरु हो जायेगी। इसके साथ साथ तेज हवा भी चलेगी। राज्य सरकार ने आठ जिलों को रेड जोन में घोषित किया है, आसन्न तेज बारिश,तेज हवा के चलते।

राज्य सरकार ने १२८ ओड्राफ,एनडिआरएफ और दमकल वाहिनी की तैनाती की है , आसन्न प्रभावित इलाकों में लोगों के बचाव के लिए।
आज से राज्य के मौसम में बदलाव होगा। गंजाम, गजपति, मालकानगिरि,रायगडा और कोरापुट जिलों को रेड वार्निंग जारी कर दी गई है।ये सारे जिले दक्षिण ओडिशा के हैं तथा आंध्र प्रदेश सीमा पर स्थित हैं।
उपरोक्त, आसन्न तूफान आंध्रप्रदेश के काकिनाडा में कल यानि २८ ओक्टोबर को भूमि स्पर्श करेगा।आज से लेकर २९ ओक्टोबर तक तटीय ओडिशा में तेज,महातेज बारिश होगी।

